Home » Blog » सराहनीय : जीआरपी उत्तराखंड पुलिस का “ऑपरेशन मुक्ति”, 43 गरीब बच्चों को मिला स्कूल में दाखिला

सराहनीय : जीआरपी उत्तराखंड पुलिस का “ऑपरेशन मुक्ति”, 43 गरीब बच्चों को मिला स्कूल में दाखिला

by

कोटद्वार : पुलिस अधीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस उत्तराखंड तृप्ति भट्ट के निर्देशन में ऑपरेशन मुक्ति के तहत गठित जीआरपी उत्तराखंड टीम द्वारा शिक्षा से वंचित 43 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया ।

उत्तराखंड में गरीब बच्चों के बेहतर भविष्य और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) उत्तराखंड पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, पुलिस ने अब तक 43 बच्चों को विभिन्न स्कूलों में दाखिला दिलाने में सफलता हासिल की है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में ‘ऑपरेशन मुक्ति’ चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, और गुब्बारों को बेचने जैसे कार्यों में लगे गरीब बच्चों को चिन्हित करके उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है।

टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रचना देवरानी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन मुक्ति’ टीम लगातार इस दिशा में सक्रिय है। टीम द्वारा गोष्ठी और जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन प्रयासों के फलस्वरूप, अब तक कुल 43 बच्चों को विभिन्न स्कूलों में एडमिशन मिल चुका है। इस अवसर पर ऑपरेशन मुक्ति जीआरपी पुलिस टीम में कोटद्वार क्षेत्र से हेड कांस्टेबल रजनी नौटियाल, कुमाऊं क्षेत्र से हेड कांस्टेबल रमेश गिरी, रुड़की – हरिद्वार व देहरादून क्षेत्र से महिला कांस्टेबल ममता, कांस्टेबल अमित सहित अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

‘ऑपरेशन मुक्ति’ उत्तराखंड पुलिस की एक सराहनीय पहल है, जो गरीब बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उन्हें एक बेहतर भविष्य प्रदान करने में मदद करेगी। पुलिस का यह प्रयास निश्चित रूप से प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में भी योगदान देगा।