Home » Blog » पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने बढ़ती मंहगाई व शिक्षा माफियाओं पर साधा निशाना

पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने बढ़ती मंहगाई व शिक्षा माफियाओं पर साधा निशाना

by
कोटद्वार । भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने एलपीजी सिलैण्डर, डीजल, पेट्रोल, बिजली आदि के दाम बढाकर आर्थिक रूप से आम जनता की कमर तोडने का काम किया है । कांग्रेस के बरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने डीजल, पेट्रोल, एलपीजी सिलैण्डर के दाम एक बार फिर बढाकर जनता पर आर्थिक बोझ बढाने का कार्य किया है विगत ग्यारह वर्षों में मंहगाई तीन गुना से अधिक बढ गयी है तथा सरकार अपने वादे के मुताबिक रोजगार उपलब्ध नही करा रही है जिस कारण आम आदमी को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है । कहा कि केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार जनता का शोषण करने मे कोई कसर नहीं छोड रही है बिजली, पानी के दाम सहित विभिन्न करो में वृद्धि जिसका जीता जागता उदाहरण है, ग्रीष्मकाल मे जनता पानी मांग रही है लेकिन प्रदेश सरकार गांव गांव मे शराब की दुकाने खोलने मे मस्त है, निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस और मंहगी किताबे बेचने वाले शिक्षा माफिया पर सरकार का कोई अंकुश नही है। उन्होंने सरकार को आगाह किया है कि सरकार बढती हुई मंहगाई पर लगाम लगाकर अपने वायदे के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराये तथा जहां जहां शराब की दुकानें खोलने का स्थानीय जनता विरोध कर रही है उन दुकानो को तत्काल प्रभाव से निरस्त करें ।