टिहरी : महिला शक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में खेलेगा बचपन तो बढ़ेगा बचपन थीम पर बाल मेला-2022 का किया आयोजन
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के शाररिक एवं मानसिक विकास हेतु इस तरह के मेलों का आयोजन किया जाना प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता जीतराम भट्ट ने बच्चों का उत्साह बढाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। बाल मेले में बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्बा शोएब हसन, सुपरवाइजर नीलम रमोला, कविता, ममता भट्ट, पूनम डोभाल, ममता पंत, नफीसा आरती रोतेला, आरती चमोली बाल विकास परियोजना जाखणीधार तथा चम्बा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, जिला कार्यक्रम कार्यालय से शमशेर सिंह, पूनम नकोटी, दुर्गा चमोली राखी असवाल, आशीष नगी, राजेन्द्र चौहान, दिलचन्द्र सिंह बिष्ट, शशांक आदि उपस्थित रहे।
The post टिहरी : महिला शक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में खेलेगा बचपन तो बढ़ेगा बचपन थीम पर बाल मेला-2022 का किया आयोजन first appeared on liveskgnews.