Sunday, January 12th 2025

बिनीता ध्यानी ने जिलाधिकारी से की मांग, रिखणीखाल के सीमांत क्षेत्र में लगे बहुउद्देशीय शिविर

बिनीता ध्यानी ने जिलाधिकारी से की मांग, रिखणीखाल के सीमांत क्षेत्र में लगे बहुउद्देशीय शिविर
रिखणीखाल । रिखणीखाल क्षेत्र की सीमा पर स्थित कर्तिया एवं काण्डा ग्राम सभा में स्थानीय समस्त विभागों सहित विविध कार्यदाई संस्थाओं का बहुउद्देशीय शिविर लगवाने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को ज्ञापन सौंपा । बिनीता ध्यानी ने कहा कि यह क्षेत्र दूरस्थ तथा दूरसंचार व आवागमन में ब्लाक मुख्यालय से चालीस से पचास किलोमीटर दूर होने व विविध कागजी कार्रवाई पेंशन योजनायें, पेयजल, सड़क , शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, ग्राम्य विकास, राजस्व, कार्बेट पार्क प्रशासन, अतिरिक्त वन प्रभाग व भूमि संरक्षण, पंचायत राज, समाज कल्याण समेत कई अन्य विभागीय कार्यों के सुलभ निराकरण को शिविरायोजन कराया जाना बहुत आवश्यक है।
साथ ही कार्बेट नेशनल पार्क से लगे तैड़िया गांव में किसी भी तरह का विकास कार्य न होने जैसे राजीव गांधी राष्ट्रीय विद्युतीकरण योजना से न जोड़ा जाना तथा निवासरत चालीस परिवारों के आवागमन हेतु तैड़ियाखाल से तैड़िया तक दो किलोमीटर वन मोटर मार्ग या मार्ग चौड़ीकरण करवाने, गांव में वैद्युत संयोजन लगवाने के लिए  अंडरग्राउंड सिंगलकेबल विद्युतीकरण योजना लागू कराने को सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाही को निर्देशित करने मांग की है। गौरतलब है कि ग्राम तैड़िया रमणीक स्थल है जहां पर्यटन की असीम संभावनाएं भी हैं। वन अधिनियमों के चलते जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की हीलाहवाली से नाउम्मीदी में धकेलने पर मजबूर कर दिया है ।

The post बिनीता ध्यानी ने जिलाधिकारी से की मांग, रिखणीखाल के सीमांत क्षेत्र में लगे बहुउद्देशीय शिविर first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *