Sunday, January 12th 2025

एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस लाइन में ली क्राइम मीटिंग, अधीनस्थों को दिये कड़े दिशा-निर्देश, काम न करने वाले प्रभारियों को लगाई फटकार

एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस लाइन में ली क्राइम मीटिंग, अधीनस्थों को दिये कड़े दिशा-निर्देश, काम न करने वाले प्रभारियों को लगाई फटकार
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा पदभार ग्रहण करते ही जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत कड़े दिशा निर्देश निर्गत किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में ली गई मासिक अपराध गोष्ठी, अधीनस्थों को कड़े दिशा-निर्देश दिए । साथ ही काम न करने वाले प्रभारियों को लगाई फटकार और अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया ।

विक्टिम ऑरिएन्टेड पुलिसिंग

एसएसपी श्वेता चौबे ने निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की समस्या को अवश्य सुना जाये और उसके निस्तारण के भरसक प्रयास किये जायें तथा समस्या के निराकरण के बाद पीड़ित से फीडबैक अवश्य लिया जाय। थाने पर गठित महिला हैल्प डेस्क हर हाल में क्रियाशील रहे व महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा “गौरा शक्ति एप” में जोड़े गये “POSH Act” के लिंक के तहत सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान, होटल/धर्मशाला/रिजॉर्ट इत्यादि में कार्यरत महिलाओं द्वरा स्व पंजीकरण कराया जाता है तो 15 दिन में उसका हाल-समाचार पूछते हुये उनकी सुरक्षा की जाये।

नशा पर अंकुश

एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की अपेक्षानुसार वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाया जाना है। अतः अवैध शराब व ड्रग्स (चरस, अफीम, स्मैक आदि) की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु इन्हें बेचने व सप्लाई करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज  कर कार्यवाही की जाये।

 निरोधात्मक कार्यवाही

वर्तमान में प्रोफेसनल पुलिसिंग धीरे-धीरे समाप्त हो चुकी है। जिस कारण प्रभावी पुलिसिंग के लिये SSP श्वेता चौबे ने जनपद में अवैध शराब की बिक्री, जुआ-सट्टा का कारोबार, अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा अधिनियम, 110 जी दंप्रसं0 के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करते हुये जिला बदर की कार्यवाही करने, वांछित, मफरूर एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी किये जाने के कड़े निर्देश जनपद में आगमन पर दिये गये थे।

 यातायात को लेकर दिए निर्देश

जनपद की कोतवाली पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार व लक्ष्मणझूला में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये। ट्रैफिक पुलिस के अलावा थाना प्रभारी स्वंय यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये जिम्मेदार होगें। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु नियमित रूप से वाहन चैकिंग करते हुये बिना हेलमेट, ओवरस्पीड, ओवरलोड़ वाहनों, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी ले जाने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों की विषेश रूप से चैकिंग करते हुये इनके विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर डी0एल0 निलम्बन की कार्यवाही भी की जाये। थाना क्षेत्रों में दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिन्हित कर इन स्थानों पर साईन बोर्ड लगाये जायें तथा इन स्थानों पर सुधारीकरण की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर सुधारीकरण की कार्यवाही करायी जाये।

रात्रि गश्त को बनाये प्रभावी

एसएसपी श्वेता चौबे ने निर्देश दिए कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि गश्त सुनिश्चित करें व स्वंय रात्रि गश्त को ब्रीफ कर रवाना किया जाये। श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी रात्रि में एक बार अवश्य गश्त को चैक करें व उसकी फोटोग्राफ रात्रि चैकिंग ग्रुप में अवश्य डालें।

कर्मचारियों का सम्मेलन

एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान कर सम्बन्धितों को निर्देशित कर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस कार्मिको को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट पुलिसिंग में सुधार करने, बीट रजिस्टर बनाने, बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सब एक टीम हैं, टीम में हर कर्मचारी को अपना योगदान देना आवश्यक है, तभी हम अपने कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दे सकते हैं। समस्त अधीनस्थों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के लिए रोजाना कुछ समय निकाल कर व्यायाम, योग आदि अवश्य करना चाहिए, जिससे हम मानसिक व शारीरिक रुप से स्वस्थ रहकर और अधिक बेहतर तरीके से कार्य कर सके।

एसएसपी श्वेता चौबे ने किया इन पुलिसकर्मियों को सम्मानित

एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा कोतवाली पौड़ी में नियुक्त आरक्षी मासंतु लाल को अपनी ड्यूटी बड़ी लगन व मेहनत से करने पर नकद पारितोषिक से सम्मानित किया गया। माह अक्टूबर में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्य आरक्षी टी0पी0 संतोष कुमार यातायात कोटद्वार, आरक्षी 248 ना0पु0 लायन कुमार थाना रिखणीखाल, आरक्षी 87 ना0पु0 संजय कोतवाली श्रीनगर,  एवं आरक्षी 168 ना0पु0 मनोज कुमार थाना पैठाणी को EMPLOYEE OF THE MONTH का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली मासिक अपराध गोष्ठी

एसएसपी श्वेता चौबे ने जनपद में लम्बित जघन्य अपराध के केसों मुख्यतः हत्या, लूट, साईबर ठगी, चोरी एवं महिला अपराध से सम्बन्धित लम्बित अभियोगों का सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभारियों को अति शीघ्र नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये।  “एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ ” यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने एवं छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी/नशाखोरी /साइबर क्राइम /यातायात /बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल/कॉलेज खुलने एवं बन्द होने के समय स्कूल कॉलेज परिसर के बाहर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों एवं “PINK UNIT” टीमों को मनचलों, अराजक/शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में नियमित रुप से रात्रि चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया कि पुलिसिंग के दो पहलू होने चाहिये जिसमें अपराधियों के लिये अलग एवं फरियादियों के अलग पुलिसिंग होनी चाहिये। मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 19, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 53, ओवर लोडिंग करने पर 137, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 47, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 52 एवं 141 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत संतोषजनक सुधारात्मक कार्यवाही नही की गयी। जिसके सम्बन्ध में  घोर आपत्ति कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl
एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2022 में 87 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 27 अभियोग पंजीकृत किये गये। जो कि विगत वर्षो की भांति काफी कम होने पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरीक्षक यातायात व सभी प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षो को स्वयं रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हैलमेट व दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने एवं ई-चालान मशीन से आँनलाईन के माध्यम से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को प्रत्येक रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों एवं संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आगमन पर अग्रिम सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी रखने एवं उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने कड़े निर्देश जारी किये गये। “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 के तहत युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने व लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों में लम्बित विवेचनाओं/अभियोगों/शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने, अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु कडे निर्देश दिये गये।
एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा मुख्यालय के स्तर से जो भी अभियान चलाये जा रहे हैं, उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया एवं मॉनिटरिंग सैल को जनपद में सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सालय पौड़ी द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में थानों से आये समस्त कार्मिको एवं सरकारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महोदया द्वारा अपनी आँखो का एवं स स्वास्थ्य चेकअप करवाया गया। तत्पश्चात समस्त कार्मिकों द्वारा अपने स्वास्थ्य एवं आँखो का चेकअप किया गया। चैकअप के  दौरान जिन्हे आँखों में दिक्कत थी, उन्हे चश्मा लगाने एवं जिन्हे अन्य स्वास्थ्य समस्या थी उन्हे दवाई देकर हायर डॉक्टर से परामर्श लेने हेतु प्रेरित किया गया।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुराग कुमार, रेडियो निरीक्षक मनोज पाण्डे, वाचक ऋषिराम रतूड़ी, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, पीआरओ  मुकेश गैरोला व समस्त शाखा/ थाना प्रभारी मौजूद रहे।

The post एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस लाइन में ली क्राइम मीटिंग, अधीनस्थों को दिये कड़े दिशा-निर्देश, काम न करने वाले प्रभारियों को लगाई फटकार first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *