Sunday, January 12th 2025

समान नागरिकता संहिता लागू करने वाली समिति ने की परिचर्चा

समान नागरिकता संहिता लागू करने वाली समिति ने की परिचर्चा
कोटद्वार । नगर निगम सभागार में उत्तराखंड राज्य में समान नागरिकता संहिता लागू करने वाली समिति द्वारा व्यक्तिगत मामलों को नियंत्रित करने वाले कानूनों की समीक्षा समान नागरिक संहिता पर परिचर्चा आयोजित की गई। समिति के विशेषज्ञ सदस्य सेवानिवृत आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह मुख्य अतिथि तथा सामाजिक कार्यकर्ता मनू गौड़़ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया । उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता विशेष से संबंधित क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान लोगों से इस विषय पर सुझाव तथा प्रतिक्रिया प्राप्त किये गये।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड शत्रुघ्न सिंह ने अवगत कराया कि हमारा मकसद समान नागरिक संहिता के विभिन्न बिदुंओं तथा लैंगिक समानता, विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, संरक्षण, उत्तरादायित्व, भरण-पोषण इत्यादि के संबंध में लोगों के विचारों को सुनना है ताकि सभी के सहयोग और विचारों से इस विषय पर आगे बढ़ा जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद एक बेहतर समान नागरिक संहिता तैयार करना है जिसमें विविध वर्गो, समूहों के विचारों और भावनाओं को जगह दी जाए तथा एक संतुलित और बेहतर संहिता तैयार की जा सके ।
विशेषज्ञ सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता मनू गौड़ ने सभी लोगों से बेहतर समान नागरिक संहिता निर्माण में अच्छे विचार साझा करने का आग्रह किया गया। इस दौरान परिचर्चा में ऑडिटोरियम में उपस्थित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। लोगों द्वारा ‘‘एक राष्ट्र एक विधान’’ की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान, मंडी परिषद के अध्यक्ष सुमन कोटनाला सहित सामान्य जनमानस उपस्थित थे।

The post समान नागरिकता संहिता लागू करने वाली समिति ने की परिचर्चा first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *