Sunday, January 12th 2025

शिशु मंदिर सतपुली में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

शिशु मंदिर सतपुली में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
सतपुली । सरस्वती शिशु मंदिर सतपुली विद्यालय में विभिन्न प्रकार की दौड़ एवं गतिविधियां आयोजित कर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसमें शिशुओं द्वारा विभिन्न प्रकार की दौड़ जैसे मेंढ़क, घोड़ा , चम्मच, बोरी दौड़, कुर्सी दौड़, गुब्बारा दौड़, केकड़ा दौड़, कप पिरामिड, समोसा इटिंग चैलेंज आदि कार्यक्रम आयोजित किए । कार्यक्रम का शुभारंभ मनीष खुगशाल ‌पुरातन छात्र एवं  धर्मपाल विस्तारक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भागेश कुकरेती ने विद्यार्थियो का बाल दिवस पर मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर  मीना डोबरियाल, पूनम कुकरेती,  हेमलता, धर्मवीर, संतोषी उपस्थित थे।

The post शिशु मंदिर सतपुली में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस first appeared on liveskgnews.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *