कोटद्वार : प्रेस करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत झंडीचौड़ पश्चिमी में एक व्यक्ति की कपड़ों पर प्रेस करते हुए करंट लगने से मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी संजय सिंह (45) घर में अपने कपड़ों पर प्रेस कर रहा था। तभी प्रेस से उसे करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। बेहोशी की हालत में परिजनों द्वारा उसे राजकीय बेस हास्पिटल लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
The post कोटद्वार : प्रेस करते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत first appeared on liveskgnews.