डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ईवीएम वेयर हाउस व वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शुक्रवार देर सांय को ईवीएम वेयर हाउस व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि फिनिसिंग टच के कार्यो को जल्द पूर्ण करते हुए निर्वाचन कार्यालय को भवन हस्तांतरण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान वहां बने शौचालय, सुरक्षाकर्मियों के लिए बने कमरे सहित अन्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि वेयर हाउस के फिनिसिंग टच के जो कार्य रह गए हैं उन्हें गुणवत्ता के साथ तत्काल पूर्ण करें। कहा की समस्त कार्यों को पूर्ण करने के पश्चात ही निर्वाचन कार्यालय को ईवीएम वेयर हाउस हस्तांतरण करना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां किचन, कमरे तथा शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वन स्टॉप सेंटर का मरम्मत हेतु कार्य योजनाएं बनाएं जिससे समय पर कार्य किया जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित महिला कार्मिकों से वन स्टॉप सेंटर की संपूर्ण जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि जो महिलाएं अपनी शिकायत लेकर आते हैं उनकी तिथि व नाम सहित पंजिका में अवश्य दर्ज करें तथा जो महिलाएं वन स्टॉप सेंटर में ठहरते हैं उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय शर्मा, वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासिका लक्ष्मी रावत, केस वर्कर रमन रावत पोली सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।
The post डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ईवीएम वेयर हाउस व वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश first appeared on liveskgnews.