अभाविप ने कम अंक देने पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा ज्ञापन
कोटद्वार। बीकाम व बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाओं में अधिकतर विद्यार्थियों को फेल करने व न्यूनतक अंक देने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने रोष व्यक्त किया है। इस संबध में परिषद ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के माध्यम से श्री देव सुमन विवि के कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ समय पहले आयोजित परीक्षा में बीकाम व बीएससी के छात्रों ने परीक्षा में प्रश्नों के बेहतर उत्तर दिए थे। इसके बाद भी छात्रों को या तो फेल कर दिया गया या फिर न्यूनतम अंक दिए गए। कहा कि विवि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, जो उचित नहीं है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि परीक्षाओं की दोबारा सही जांच नहीं की गई तो परिषद उग्र आंदोलन पर बाध्य होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिला संयोजक तरुण ईष्टवाल, मयंक विश्नोई, अनुराग थापा, शिवांशु शाह, विकास कुमार, क्षितिज अग्रवाल आदि शामिल रहे।
The post अभाविप ने कम अंक देने पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा ज्ञापन first appeared on liveskgnews.