सीएम धामी के निर्देश पर राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार सेवा से बर्खास्त
सीएम धामी के निर्देश पर राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार सेवा से बर्खास्त पहाड़ समाचार
Uttarakahnd News: मुख्यमंत्री पुष्कर पुष्कर सिंह धामी ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और कड़ा एक्शन लिया है। सीएम के निर्देशों पर रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित चल रहे अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
रिश्वत लेने के आरोप में राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार बर्खास्त। pic.twitter.com/jvfFIyMT2i
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) October 10, 2022
दरअसल, देहरादून के आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर हरियाणा से देहरादून आ रहे वाहनों की चेकिंग करने पर राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार ने रिश्वत की मांगी थी। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई। जिसके बाद विभागीय जांच में अनिल कुमार के खिलाफ आरोप सही पाए गए।
इसके बाद विभाग ने अनिल कुमार को कुछ माह पहले निलंबित कर राज्य कार्यालय हल्द्वानी में संबद्ध किया था। अब सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए अनिल कुमार को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए।
सीएम धामी के निर्देश पर राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार सेवा से बर्खास्त पहाड़ समाचार