एडवोकेट प्रवेश रावत के निलंबन को वापस लेने की कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग
कोटद्वार। कांग्रेस पार्टी के सक्रिय एवं तेज तर्रार युवा नेता एडवोकेट प्रवेश रावत पूर्व प्रदेश सचिव के पार्टी से निलंबन के बाद उन्होंने अपना प्रत्यावेदन जिला कांग्रेस कार्यालय में जमा किया। पत्र का संज्ञान लेने और सांगठनिक जिला कोटद्वार के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं ब्लाक अध्यक्षों की प्रतिक्रिया के बाद जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा को प्रेषित पत्र में कहा कि सोशल मीडिया के एक व्यक्तिगत प्रकरण पर एकतरफा कार्यवाही कर प्रवेश रावत को बिना स्पष्टीकरण मांगे कार्यवाही की गई है जो कि पार्टी संगठन के हित में नहीं है इसलिए निलंबन पर पुनर्विचार कर निलंबन वापस लिया जाय।
ज्ञातब्य है कि एडवोकेट प्रवेश रावत ने पूर्व एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, कांग्रेस के अलग- अलग पदों पर रहते हुए पार्टी की अबिस्मरणीय सेवा की है और आज भी बेबाकी से भाजपा की जनविरोधी नीतियों का प्रखर विरोध करते हैं। इसलिए आज सांगठनिक जनपद कोटद्वार के प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों, अलग- अलग स्तरों के पदाधिकारियों ने एडवोकेट प्रवेश रावत के निलंबन को वापस लेने की मांग की है अन्यत: की स्थिति में पार्टी छोड़ने या व्यापक स्तर पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाने की बाध्यता की चेतावनी दी है।