कांग्रेस मेयर प्रत्याशी आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने किया जनसंपर्क, कहा- जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी नीतियां

देहरादून: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने वार्ड 27 झंडेवाला मोहल्ला में पार्षद राजेश उनियाल और क्षेत्र के आम जनमानस के साथ मिलकर जैन मंदिर, हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, में माथा टेका और आम जनता से मुलाकात करके पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे।
विरेंद्र पोखरियाल ने जनता को आश्वासन दिया है कि जनता उन्हें चुनकर निगम में भेजने का कार्य करेगी तो सबसे पहले वो निगम में पिछले 15 सालों में भाजपा के द्वारा जो भ्रष्टाचार किया गया है उसकी जांच कराई जाएगी और जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए नितियां बनाई जाएगी। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।