हर्षोल्लास से मनाया 26 आसाम राइफल्स का 39वां स्थापना दिवस
कोटद्वार। कोटद्वार गढ़वाल सहित पौड़ी जिले के आसाम राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने कोटद्वार के एक निजी वैडिंग प्वाइंट में 26 आसाम राइफल्स के 39वें स्थापना दिवस को धूम-धाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर आसाम राइफल्स के पूर्व सैनिकों सहित उनके परिवारों की वीर नारी शक्तियों व परिजनों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आसाम राइफल्स के पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने 26 आसाम राइफल्स के झंडारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ शुरू किया तथा देश सेवा के दौरान शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर आसाम राइफल्स के गढ़वाल में रह रहे पूर्व सैनिकों ने सैनिक परिवारों को शसक्त बनाने और सैनिक परिवारों के बच्चों को सरकार द्वारा उच्च शिक्षा, रोजगार और केन्द्र सरकार द्वारा सैनिकों को दी जाने वाली सुविधाओं को समान करने के साथ गढ़वाल मंडल सहित कोटद्वार में नई पीढ़ी को सामाजिक बुराईयों से दूर करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर 26 आसाम राइफल्स के शहीदों के परिजनों व उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित सैनिकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कृष्ण चंद्र, प्रेम बल्लभ भारद्वाज, अनूप नेगी, पूरन सिंह अधिकारी सहित कई पूर्व सैनिकों ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सोबन सिंह नेगी ने किया ।