बड़कोट में बलूनी हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 300 से अधिक मरीजों को मिला लाभ

बड़कोट : बलूनी हॉस्पिटल, रिंग रोड, जोगीवाला चौक, देहरादून द्वारा रविवार को मॉडल प्राथमिक विद्यालय, बड़कोट में एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन बलूनी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय शंकर बलूनी एवं नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी जयनंद सेमवाल ने किया।
स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच की गई। मरीजों को मुफ्त परामर्श, दवाइयां एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गईं।
पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवा की मुहिम
बलूनी हॉस्पिटल के एम.डी. डॉ. उदय शंकर बलूनी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना और एस.जी.एच.एस. (SGHS) जैसी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि बलूनी हॉस्पिटल का उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाऐं
- डॉ. उदय शंकर बलूनी (लेप्रोस्कोपिक सर्जन)
- डॉ. संदीप कुमार टंडन (जनरल फिजिशियन)
- डॉ. संजीव कुमार गुप्ता (यूरोलॉजिस्ट)
- डॉ. विष्णु वाजपाई (ऑर्थोपेडिक सर्जन)
- डॉ. अमिता पुंडीर (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
प्रबंधन टीम:
- कृष्णा छेत्री (मैनेजर)
- कन्हैया पुरोहित (फार्मासिस्ट)
- गौरव गुसाईं (फार्मासिस्ट)
- राकेश सुयाल (पीआरओ)
नर्सिंग टीम:
- धीरेज
- रेखा
- अंबिका
- दीपमाला
पहाड़ के लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध
डॉ. उदय शंकर बलूनी ने कहा कि वह हमेशा पहाड़ के लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि बलूनी हॉस्पिटल गरीब और असहाय मरीजों की मदद के लिए भी हरसंभव प्रयास करता है।
यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ। मरीजों ने बलूनी हॉस्पिटल के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन की उम्मीद जताई।