Monday, March 10th 2025

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने दो निरीक्षकों और 09 उपनिरीक्षकों के किए तबादले, निरीक्षक मौ. अकरम रिखणीखाल तो रवि सैनी बने लैंसडौन थाना प्रभारी

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने दो निरीक्षकों और 09 उपनिरीक्षकों के किए तबादले, निरीक्षक मौ. अकरम रिखणीखाल तो रवि सैनी बने लैंसडौन थाना प्रभारी
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने दो निरीक्षकों और 9 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। निरीक्षक मौ.अकरम को रिखणीखाल और रवि सैनी को लैंसडौन थाना प्रभारी बनाया गया है।एसएसपी पौड़ी ने थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैंथवाल को थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला, थानाध्यक्ष धुमाकोट लाखन सिंह को थानाध्यक्ष थलीसैंण, थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार को थानाध्यक्ष धुमाकोट, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह को थानाध्यक्ष यमकेश्वर से एसओजी प्रभारी, साइबर सेल, एफएफयू का प्रभार दिया है। इसके अलावा एसएसआई लक्ष्मणझूला अरविंद कुमार को थानाध्यक्ष यमकेश्वर, एसओजी प्रभारी कमलेश शर्मा को थाना प्रभारी पौड़ी, उपनिरीक्षक अमरजीत सिंह रावत को थाना प्रभारी पौड़ी से एसएसआई लक्ष्मणझूला, उपनिरीक्षक दीपक तिवाड़ी को थानाध्यक्ष सतपुली से थानाध्यक्ष देवप्रयाग, उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला को थानाध्यक्ष देवप्रयाग से थानाध्यक्ष सतपुली, उपनिरीक्षक सैयदुल बहार को प्रभारी रिर्पोटिंग पुलिस चौकी बीरोंखाल से प्रभारी रिर्पोटिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा, उपनिरीक्षक पंकज कुमार को प्रभारी रिर्पोटिंग पुलिस चौकी नैनीडांडा से प्रभारी रिर्पोटिंग पुलिस चौकी बीरोंखाल बनाया गया है।