स्वर्णप्राशन कार्यक्रम के तहत बच्चों को दी प्रथम डोज

गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद नई दिल्ली के की ओर से प्रोजेक्ट स्वर्ण तेजस कार्यक्रम के तहत चमोली जिले के नारायणबगड विकास खंड के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवपुरी के सौजन्य से गुरूराम राय पब्लिक स्कूल पंथी में स्वर्णप्राशन कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्रथम डोज दी गई।
कार्यक्र की जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चमोली डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रोजेक्ट स्वर्ण तेजस कार्यक्रम उत्तराखंड के समस्त जनपदो में आयुर्वेद विभाग के माध्यम से प्रारंभ किया किया गया है। जिसके तहत एक से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को स्वर्णप्राशन दिया जाना है। आयुर्वेद में वर्णित स्वर्णप्राशन बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ,साथ ही बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यन्त लाभकारी है। इसके निरंतर सेवन से बच्चों में सम्पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद करता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाता है। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करते हुए श्वसन संबंधी एवं अन्य रोगो से लड़ने में सहायता करता है। उन्होंने बताया कि “स्वर्णप्राशन कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवपुरी की ओर से चिकित्साप्रभारी डॉ. प्रीति वर्मा ने श्री गुरुराम राम पब्लिक स्कूल पंथी में 80 स्कूली बच्चों को स्वर्णप्राशन की प्रथम डोज दी गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय आयुष मिशन अर्जुन नेगी, खिलाफ राम, ममता देवी आदि मौजूद थे।