Wednesday, February 26th 2025

डीएम संदीप तिवारी की पहल पर जनपद चमोली में स्थापित होगी अंतरिक्ष प्रयोगशाला

डीएम संदीप तिवारी की पहल पर जनपद चमोली में स्थापित होगी अंतरिक्ष प्रयोगशाला

-छात्रों को आधुनिक तकनीकी की जानकारी के साथ मिलेगा अंतरिक्ष का अनुभव और ज्ञान

गोपेश्वर (चमोली)। सीमांत चमोली जिले में अंतरिक्ष शिक्षा विकास के लिए जल्द एयरोस्पेस लैब स्थापित होने जा रही है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी की पहल पर एयरोस्पेस लैब स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बोइंग एयरोस्पेस के साथ जिलाधिकारी चमोली का समन्वय स्थापित करवाया गया है। इस प्रयोगशाला से युवा मस्तिष्कों को अंतरिक्ष रहस्यों को जानने मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल पूर्व में जनपद चमोली के मुख्य विकास अधिकारी और टिहरी और रूद्रप्रयाग जिलों में जिलाधिकारी के पद पर काम कर चुके है। पहाड़ी जनपदों में विकास कार्यो को लेकर आज भी उन्हें याद किया जाता है। आईएएस मंगेश घिल्डियाल जब टिहरी के जिलाधिकारी थे, उस दौरान चमोली के वर्तमान जिलाधिकारी संदीप तिवारी टिहरी में उनके साथ एसडीएम पद पर कार्यरत थे।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपने संबोधन में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी उनका अपने कनिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहता है। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही आज सीमांत जनपद चमोली में अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए बोइंग एयरोस्पेस के साथ समन्वय किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने उप सचिव का आभार भी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अंतरिक्ष प्रयोगशाला खुलने से युवा शिक्षार्थियों को अंतरिक्ष के चमत्कारों और रहस्यों का पता लगाने का मार्ग प्रशस्त होगा और अंतरिक्ष विज्ञान से परिचित होने पर अंतरिक्ष अन्वेषण क्षेत्र में देश की प्रगति में तेजी आएगी।