Thursday, January 23rd 2025

जैवलिन थ्रोअर ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

जैवलिन थ्रोअर ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पानीपत : देश और दुनिया में सबसे पंसदीदा और मशहूर जैवलिन थ्रोअर ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से शादी कब और किसी से करोगे वाला सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता था। उनका नाम कई महिला खिलाड़ियों के साथ भी जोड़ा गया। ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर से भी उनकी शादी को लेकर मीडिया में खबरें चलाई गई। लेकिन, नीरज चोपड़ा ने शादी की तो किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी।

जैवलिन थ्रोअर ओलंपिक चैंपियान नीरज चोपड़ा ने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की है। वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने इसका एलान रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- श्जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।

नीरज की जीवनसंगिनी का नाम हिमानी है। हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की।

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया। वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं। नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक रजत पदक जीता था। नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।