Sunday, January 19th 2025

यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने वाला पहला राज्य होगा उत्तराखंड, जानें UCC से जुडी यह महत्वपूर्ण खबर ………….

यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने वाला पहला राज्य होगा उत्तराखंड, जानें UCC से जुडी यह महत्वपूर्ण खबर ………….

देहरादून: उत्तराखंड UCC यानी यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने वाला पहला राज्य होगा। जिस रफ्तार से तैयारियां चल रही हैं। उससे एक बात तो साफ है कि सरकार इसी माह UCC को प्रदेश में लागू करने की तारीख का ऐलान कर सकती है। इस बीच इस कानून को लागू करने से जुड़ी तीन महत्वपूर्ण तारीखें सामने आई हैं।

समान नागरिक संहिता (UCC) का वेबपोर्टल 21 जनवरी को पहली बार प्रदेशभर में एक साथ उपयोग में लाया जाएगा। 21 को प्रदेशभर में मॉक ड्रिल की जाएगी। उससे पहले 20 जनवरी को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में UCC नियमावली के प्रस्ताव लाया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि 26 जनवरी को गंणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसको लागू करने की तारीख को एलान कर देगे और उत्तराखंड ऐसा करने वाला पहले राज्य बन जाएगा।

UCC वेब पोर्टल को लेकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 9 जनवरी से सभी जनपद और ब्लॉक में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए। अभ्यास कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ब्लॉक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार और सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों को UCC वेबपोर्टल पर लॉगइन करवाकर नए कानून की जानकारी और वेबपोर्टल के उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।