Sunday, January 19th 2025

एसएमसी सदस्यों का तीन दिवसीय नवाचारयुक्त प्रशिक्षण सम्पन्न

एसएमसी सदस्यों का तीन दिवसीय नवाचारयुक्त प्रशिक्षण सम्पन्न
सतपुली। विकासखंड जयहरीखाल के संकुल खैरासैंण में कार्यक्रम संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित चंद के निर्देशन में प्रशिक्षण संचालक संकुल समन्वयक खैरासैंण सन्तूदास द्वारा अभिनव प्रयोगों के साथ विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों को सामुदायिक सहभागिता की गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दी गई। पहली बार प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों के साथ प्रोफेशनल्स और विषयवस्तु विशेषज्ञों को ट्रेनिंग में शामिल किया गया। थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी द्वारा बाल अधिकार, बाल अपराध, पोक्सो एक्ट तथा साइबर क्राइम की जानकारी दी गई। हंस फाउंडेशन सतपुली की पर्यावरण जागरूकता टीम के हर्षपति रयाल, सन्दीप छिलबट और साथियों द्वारा गीत, नुक्कड़ नाटक और हास्य व्यंग्य के माध्यम से पर्यावरण से सामंजस्य, वन एवं वन्य जीव संरक्षण तथा जल जंगल जमीन के महत्व पर जानकारियां दी।
स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी सीएचओ खैरासैंण लीला देवी द्वारा बाल स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार, विभिन्न बीमारियों तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। संकुल समन्वयक सन्तूदास, नोडल अधिकारी शशि मोहन राय और मास्टर ट्रेनर दीपक काला द्वारा समग्र शिक्षा, शिक्षा का अधिकार, विद्यालय प्रबन्धन समिति के गठन,अधिकार व कर्त्तव्य, समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास योजना आदि विषय पर विस्तृत परिचर्चा की गई तथा प्रशिक्षण ले रहे सदस्यों से विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। दो चरणों में आयोजित प्रशिक्षण में 10 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्षों सहित 54 सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।