Tuesday, January 7th 2025

कोई हुआ बस में सवार तो कोई बना रहा है केतली में चाय, वार्ड नंबर आठ से पार्षद का चुनाव लड़ रहे पत्रकार सुधांशु को मिला कैमरा

कोई हुआ बस में सवार तो कोई बना रहा है केतली में चाय, वार्ड नंबर आठ से पार्षद का चुनाव लड़ रहे पत्रकार सुधांशु को मिला कैमरा
कोटद्वार । राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम के तहत निकायों में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद देर शाम को ही चुनाव में अंतिम प्रत्याशियों के नामों पर भी मुहर लग गई। जिसमें निर्दलीय या गैर मान्य पंजीकृत दलों के प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तय चुनाव चिह्न शुक्रवार को आवंटित किए गए हैं। 
वार्ड नंबर आठ से निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार सुधांशु थपलियाल को कैमरा का चुनाव चिन्ह मिला हैं। पहली बार वार्ड मेंबर पद पर उन्होंने पर्चा दाखिल किया हैं। वह लोगों के साथ अपने चुनाव चिह्न कैमरे का प्रचार प्रसार भी करेंगे। मेयर पद पर पहली बार चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सिंह भी मैदान में हैं । निर्दलीय प्रत्याशी होने पर उन्हें आयोग की ओर से सिलेंडर का चुनाव चिन्ह मिला है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही उन्होंने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया हैं।