Saturday, January 4th 2025

उत्तरकाशी में बर्फबारी के बाद सामान्य रहा मौसम, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश …….

उत्तरकाशी में बर्फबारी के बाद सामान्य रहा मौसम, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश …….
उत्तरकाशी : दो दिनों तक बर्फबारी के बाद जिले में आज मौसम आमतौर पर सामान्य रहा। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा और यमुना जी के शीतकालीन स्थल खरसाली के साथ ही जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमाच्छादित सड़कों पर जमा बर्फ को हटाकर आज यातायात को सुचारू कर लिया गया है। गंगोत्री धाम तक भी आज बर्फ हटाकर यातयात बहाल कर दिया गया है।
पिछले दो दिनों से जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर निरंतर  हिमपात होने के कारण अनेक सड़कें बर्फ के आगोश में आने के कारण वहां पर वाहनों के सुगम अवागमन में कठिनाई हो रही थी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा इन सड़कों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए सीमा सड़क संगठन, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, एनएचआईडीसीएल, पीएमजीएसवाई आदि विभागों व संगठनों को निरंतर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए थे और जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष से इस अभियान की निरंतर निगरानी व समन्वय का काम किया जाता रहा। लगातार हिमपात जारी रहने के बावजूद विभिन्न विभागों व संगठनों ने निरंतर काम कर बर्फबारी के बीच भी वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराने के साथ ही फिसलन भरे इलाकों में फंसें वाहनों को सुरक्षित निकालने का काम बखूबी निभाया। गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग के हिमाच्छादित इलाकों में सड़कों से जुड़े विभागों व संगठनों साथ ही पुलिसकर्मी गत देर सायं तक भी वाहनों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित भेजने के लिए नियंत्रित व सुरक्षित आवाजाही की कार्रवाई में जुटे रहे।
आज मौसम सामान्य होने पर जिले की हिमाच्छादित सड़कों को खोले जाने का अभियान तेजी से संचालित कर बर्फबारी से प्रभावित सभी सडकों को खोल दिया गया है। यमुनोत्री मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा फूलचट्टी से खरसाली सड़क से बर्फ हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। इस मार्ग पर स्नोकटर के साथ ही कई जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। सीमा सड़क संगठन के द्वारा गंगोत्री मार्ग पर स्नोकटर/ब्लोअर के साथ ही अन्य मशीनों व संसाधनों को जुटाकर अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में यातायात सुचारू कर दिया गया है लेकिन इस मार्ग पर सुक्खी से आगे पाला गिरने के कारण सुरक्षित आवागमन हेतु एहतियात बरते जाने की सलाह दी गई है। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा के लिए हर्षिल होते हुए जाने वाली सड़क भी आज खोल दी गई हैं। सीमांत हर्षिल क्षेत्र की बगोरी, झाला, पुराली की सड़कों पर भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा यातायात बहाल कर दिया गया है। गंगोत्री मार्ग पर जसपुर बैंड से सुक्खी टॉप तक के संवदेनशील क्षेत्र में अतिरिक्त मशीनों व संसाधनों की तैनाती कर वाहनों की नियंत्रित व सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करवाई जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हिमपात के दौरान सड़कों को यातायात हेतु सुचारू बनाए रखने तथा पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के सुरक्षित आवागमन एवं सहायता हेतु जुटे रहने के  लिए सीमा सड़क संगठन, लोनिवि, एनएच डिवीजन, एनएचआईडीसीएल, पुलिस, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों एवं संगठनों व क्षेत्रीय ग्रामीणों  का आभार व्यक्त  किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में पर्यटन व शीतकालीन यात्रा को बढावा देने हेतु आगंतुकों की सुविधा व सहायता के लिए इसी तरह के समन्वित प्रयासों को निरंतर जारी रखा जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने आगंतुकों को भी हिमाच्छादित एवं पालाग्रस्त क्षेत्र आवागमन के लिए आवश्यक एहतियात बरतते हुए यथासंभव 4X4 वाहनों का उपयोग करने तथा फिसलन से बचने के लिए वाहनों के टायरों में एंटी स्किड चेन का प्रयोग करने की अपील की है।