Saturday, January 4th 2025

मौसम ने बदली करवट : बर्फवारी के बाद खिली धूप, लोगों ने ली राहत की सांस, बदरी-केदार धामों में जमीं एक से डेढ फीट तक बर्फ

मौसम ने बदली करवट : बर्फवारी के बाद खिली धूप, लोगों ने ली राहत की सांस, बदरी-केदार धामों में जमीं एक से डेढ फीट तक बर्फ

 

चमोली जिले के 72 गांवों हुए हिमाच्छादित

गोपेश्वर(चमोली)। दो दिनों तक लगातार हुई बारिश श और बर्फवारी के बाद बुधवार को चमोली जिले में गुनगुनी धूप खिली रही। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। लोग घरों की छतों और आंगन में बैठकर धूप का आनंद लेते रहे। दो दिनों तक हुई बारिश श और बर्फवारी से बदरीकेदार में डेढ फीट तक बर्फ जम गई है, वहीं जिले के 72 गांव हिमाच्छादित हो गये है। 

सोमवार और मंगलवार को चमोली जिले में नीचले स्थानों पर बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फवारी होती रही। जिससे जिले में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया था। लोग घरों के अंदर दुबकने को मजबूर हो गये थे लेकिन अचानक बुधवार को मौसम ने करवट बदली और गुनगुनी धूप खिली जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। भारी बर्फवारी के चलते बदरीनाथ धाम में डेढ फीट तक बर्फ जम गई है वहीं विव प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थली औली भी बर्फवारी से लबालब हो गई है। जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे है। औली में इस र्वा होने वाले नेनल गेम्स से आसार भी बढ़ने लगे है। जिले में हुई भारी बर्फवारी से जिले के 72 गांव हिमाच्छादित हो गये है। जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फवारी से चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के 19 गांव, दाली के पांच, पोखरी के चार, गैरसैण के 11, कर्णप्रयाग के दो, नंदानगर से 14 तथा थराली के 17 गांव हिमाच्छादित हो गये है।