Friday, December 27th 2024

सवाड़ में सात से होगा तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेला

सवाड़ में सात से होगा तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेला

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ में तीन दिवसीय 17वॉ अमर शहीद सैनिक मेला सात से नौ दिसंबर तक आयोजित होगा। अमर शहीद सैनिकों के अभूतपूर्व शौर्य, पराक्रम एवं वीरता को समर्पित इस मेले के भव्य आयोजन को लेकर मेला समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। सैन्य बाहुल्य गांव सवाड से 22 सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया था। जबकि 38 सैनिकों ने द्वितीय विश्व युद्ध, 14 सैनिकों ने पेशावर कांड तथा 17 सैनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है। सवाड गांव से 1971 बांग्लादेश युद्ध में 28 सैनिकों, ऑपरेशन व्यूल स्टार में 15 सैनिकों ने भाग लिया था। वीर भूमि सवाड़ से वर्तमान में भारतीय सेना में 128 सैनिक सेवारत है। मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि तीन दिवसीय 17वॉ अमर शहीद सैनिक मेला सात दिसंबर को शहीद सैनिकों को श्रद्वाजंलि अर्पित करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज होगा। आठ दिसंबर को मेले में विभिन्न महिला मंगल दलों की प्रस्तुतियां और नौ दिसंबर को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति और पूर्व सैनिकों के सम्मान के साथ मेले का समापन होगा