डीएम आशीष भटगांई ने करियर मार्गदर्शिका-2024 पुस्तिका का किया विमोचन
बागेश्वर : जिला सेवायोजन कार्यालय एवं करियर काउंसलिंग केंद्र द्वारा कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रकाशित करियर मार्गदर्शिका-2024 पुस्तिका का विमोचन जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका युवाओं को उचित मार्गदर्शन देने में सहायक सिद्ध होगी साथ ही युवाओं को सही करियर विकल्प का चुनाव करने व जीवन सफलता की दशा में आगे बढने के लिए सहयोगी भी होगी।
जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि पुस्तिका में विभागीय योजनाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं और रोजगार प्रत्याशियों को उचित कॅरियर नियोजन एवं विविध रोजगार अवसर तथा प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तथ्यात्मक जानकारी दी गयी है। इसे ई-बुक के रूप में भी तैयार किया गया है। कुछ परीक्षाओं का माध्यम अंग्रेजी भाषा होने के कारण उन परीक्षाओं की जानकारी सरल अंग्रेजी में दी गयी है। साथ ही पुस्तिका में दसवीं एवं बारहवीं के बाद उपलब्ध करियर अवसरों की चार्ट के रूप में जानकारी दी गई है। पत्रिका में जिलाधिकारी द्वारा मार्गदर्शी एवं प्रेरक संदेश दिया गया है।
इसके अतिरिक्त निदेशक, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग संजय कुमार द्वारा राज्य में उपलब्ध विभिन्न कौशल प्रशिक्षण अवसरों की जानकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी द्वारा संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षा के मार्गदर्शन संबंधी लेख दिया गया है। विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत विदेश में उपलब्ध रोजगार अवसरों से संबंधित जानकारी भी पुस्तिका में दी गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उप जिलाधिकारी मोनिका सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।