Monday, November 25th 2024

सड़क की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे विधायक लखपत सिंह बुटोला

सड़क की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे विधायक लखपत सिंह बुटोला

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के सैंजी लग्गा मैकोट डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी चमोली के कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने के लिए गुरूवार को बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ है और उनकी मांग को पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि एक लंबे समय से उर्गम घाटी के सैंजी लग्गा मैकोट-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत है। लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर न होने की दशा में अब ग्रामीणों ने बीते 19 नवम्बर से जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। गुरूवार को विधायक बुटोला ग्रामीणों को समर्थन देने अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ है और उनकी मांग को लेकर वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में जनता तमाम समस्याओं से जुझ रही है लेकिन सरकार झूठे वायदे देकर अपनी पीठ अपने आप ही थपथपा रही है। उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ है। और जरूरत पड़ी तो वे भी धरना देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की बात कही। इस मौके पर  कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, ऊषा रावत, धीरेन्द्र गरोडिया सूर्य प्रकाश पुरोहित, गोपाल सिंह रावत, मदन लोहानी, किशोरी लाल, प्रताप लाल आदि मौजूद थे।