Tuesday, November 26th 2024

नई टिहरी स्थित राजकीय आदर्श विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की कवायद शुरू

नई टिहरी स्थित राजकीय आदर्श विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की कवायद शुरू
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक आहूत की गई, जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने राजकीय आदर्श विद्यालय नई टिहरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई टिहरी प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई टिहरी द्वितीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई टिहरी तृतीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौराड़ी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेमलतप्पड के प्रधानाध्यापकों से विद्यालयों में अध्यापकों एवं छात्र संख्या की जानकारी ली। उन्होंने राजकीय आदर्श विद्यालय नई टिहरी को उत्कृष्ट विद्यालय बनाये जाने की योजना से अवगत कराते हुए सभी से सुझाव प्राप्त किये, सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर अपनी सहमति दी गई।
जिलाधिकारी की दूरदर्शी सोच राजकीय आदर्श विद्यालय के नजदीकी 05 अन्य विद्यालयों को समायोजित कर राजकीय आदर्श विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाये जाने की योजना है, ताकि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा हो, विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनके शिक्षा के स्तर में सुधार लाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय पर जल्द काम शुरू किया जाना है। विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय में प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर स्मार्ट क्लास, बस सेवा, लाइब्रेरी आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सूची बनाने एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को निर्देश दिये गये। सभी प्रधानाध्यापकों को एक सप्ताह के अन्दर अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) कर उत्कृष्ट विद्यालय की योजना के संबंध में परामर्श कर सुझाव प्राप्त करने को कहा गया है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के.ढौंडियाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी एन.के. हल्दियानी, संकुल समन्वयक आंनदमनी पैन्यूली, प्रधानाध्यापक तीर्थराज राणा, लक्ष्मी सिंह, उत्तम तोपवाल, राकेश सिंह चौहान, शमीम अहमद, शशि जुयाल एवं प्रभारी पी.एम. पोषण वीरेन्द्र सिंह राणा उपस्थित रहे।