Thursday, October 3rd 2024

चमोली : सैन्य बाहुल्य गांव सवाड में केन्द्रीय विद्यालय संचालित करने की मांग

चमोली : सैन्य बाहुल्य गांव सवाड में केन्द्रीय विद्यालय संचालित करने की मांग

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सैनिक बाहुल्य गांव सवाड में केन्द्रीय विद्यालय का संचालन करने, थराली-देवाल-वाण मोटर मार्ग को डेढ़ लाइन बनाने सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग गढ़वाल सांसद अनिल बलुनी से मुलाकात की है।

गुरुवार को सवाड सैनिक मेला अध्यक्ष  आलम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विकासखंड देवाल के एक प्रतिनिधिमंडल गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलुनी से नई दिल्ली में मुलाक़ात कर क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन देकर वार्ता की। ज्ञापन में विकासखंड देवाल के ग्रामसभा सवाड में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को संचालित करने, विकासखंड देवाल में नवनिर्मित बीएसएनएल 4जी टावरों के शीघ्र प्रारंभ करने, नंदा देवी राजजात मार्ग स्टेट हाईवे थराली-देवाल से वाण मोटर तक डेढ़ लाइन में परिवर्तित कर नव निर्माण करने, सैनिक बाहुंल्य ग्राम सभा सवाड में निर्मित सैनिक संग्रहालय में सजो-सज्जा, सैनिक सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है। सांसद ने संबंधित मंत्रालयों से विषयों के समाधान करने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में डीएवी महाविद्यालय के निवर्तमान अध्यक्ष दयाल बिष्ट, भाजपा के मंडल महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, युवा नेता प्रमोद धपोला, भारत बिष्ट आदि मौजूद थे।