Wednesday, October 2nd 2024

नवयुग के छात्रों ने सीखा गाँधीगिरी का पाठ

नवयुग के छात्रों ने सीखा गाँधीगिरी का पाठ
कोटद्वार । नवयुग पब्लिक स्कूल मोटाढाक कोटद्वार में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी की सत्य और अहिंसा की भूमिका को याद करते हुए भाषण, कविता, निबंधलेखन, सामान्य ज्ञान और गांधी जी के आदर्शों पर चलने हेतु शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया।  विद्यालय में सर्वप्रथम प्रधानाचार्या नीलम नेगी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय में स्वच्छता अभियान, पौधा रोपण व नारे लगाए गए। प्रधानाचार्या नीलम नेगी व विद्यालय संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने छात्रों को गाँधी जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान व सत्य और अहिंसा से देश की आजादी में भूमिका के बारे में कई रोचक जानकारियां दी। साथ ही बताया कि 2 अक्टूबर को भारत के साथ साथ दुनियाभर में विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।  सभी छात्र छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बारे में जानकारी ग्रहण कर गाँधी जी के आदर्शो सत्य व अहिंसा पर चलने की शपथ ली।