Wednesday, October 2nd 2024

डुंडा : धूमधाम से मनायी गई महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

डुंडा : धूमधाम से मनायी गई महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

डुंडा/उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण) : स्व. लाखी राम सिहं सजवाण  इंटर कॉलेज डुंडा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सरकारी गैर सरकारी  विद्यालयों में  प्रभात फेरी निकाल गयी। इस दौरान बापू और शास्त्री के आदर्शों को अपने और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कही गई। विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया और शिक्षक शिक्षकों के द्वारा गांधी व शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा सभी को गांधी व शास्त्री के आदर्शों का पालन करने और उसे पर चर्चा करने और उनकी जीवनी को जीवन में उतरने की बात कही, उन्होंने कहा कि गांधी भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के शांति दूत हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे देशभक्ति गीत,भाषण प्रस्तुत किए गए। पूर्व में विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रधानाचार्य के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विघालय के निर्धन छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की तरफ से स्वेटर वितरित की गई। मंच का संचालन निर्मल शाह के द्वारा किया गया। इस इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।