Saturday, November 23rd 2024

चमोली : वॉश आउट सड़क पर बना डाला बैली ब्रिज, वाहनों की आवाजाही शुरू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

चमोली : वॉश आउट सड़क पर बना डाला बैली ब्रिज, वाहनों की आवाजाही शुरू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

-लोनिवि थराली ने 16 दिनों के अथक प्रयास से ग्रामीणों को दी राहत

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग के छाजडी में वॉश आउड मोटर मार्ग पर लोनिवि की ओर से बैली ब्रिज बना दिया है जिस पर बुधवार से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। विभाग के अनुसार दो दिन बाद बड़े वाहनों के लिए ब्रिज को खोल दिया जाएगा। बैली ब्रिज बनने और वाहनों की आवाजाही शुरू होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि बीते 23 अगस्त की रात मे छाचड़ी गदेरे मे बादल फटने से थराली-देवाल-लोहजंग-वाण मोटर मार्ग छाजडी गदेरे में बना काजवे और सड़क पूरी तरह वॉश आउट हो गया था। जिससे यहां से आवाजाही मुश्किल हो गई थी।  ऐसे में क्षेत्र के  कुलिंग, वाण के साथ ही अन्य गांवों तक वाहन नहीं पहुंच पा रहे थे। यहां तक की बेदनी बुग्याल और लाटू देवता मंदिर दर्शन के लिए भी पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसी स्थिति में लोनिवि थराली की ओर से यहां पर बैली ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया। विभाग के अथक प्रयास के बाद 16 दिनों में बैली ब्रिज बन कर तैयार कर दिया गया। 1.40 लाख से तैयार इस बैली ब्रिज पर बुधवार से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। वाहनों की आवाजाही शुरू होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

इधर लोनिवि के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने कहा कि अभी पुल पर कुछ काम और बचा है। दो दिन के अन्तर्गत पुल को बड़े वाहनों के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।