Friday, April 4th 2025

जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति ने समस्त वाहन स्वामियों से की धरना प्रदर्शन में सहयोग की अपील

जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति ने समस्त वाहन स्वामियों से की धरना प्रदर्शन में सहयोग की अपील
कोटद्वार  । जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति की सोमवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित जीएमटी भवन में एक विशेष बैठक सत्यानन्द भटट की अध्यक्षता में बुलाई गई, जिसमें सभी वाहन स्वामियों एवं चालक परिचालकों की उपस्थिति में एक सभा आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने जीएमओयू के समस्त वाहन स्वामियों को मंगलवार से हो रहे धरना प्रदर्शन में सहयोग करने की अपील की है वहीं सुरेन्द्र सिंह द्वारा अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल पर मनमानी तथा तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने चहेतों को संचालक पद पर मनोनीत करते आ रहे है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जीत सिंह पटवाल द्वारा टीवी चैनलों एवं पत्रकार बन्धुओं को गलत सूचना देकर भ्रमित किया जा रहा है और साथ ही साथ परिवहन विभाग पर झूठे आरोप लगाएं जा रहे हैं। हम सभी वाहन स्वामी इसका पुरजोर विरोध करते हैं। जीत सिंह पटवाल द्वारा पुराने वाहनों की निन्दा करना उचित नहीं लगता है क्योंकि सबसे ज्यादा पुराने वाहन इसी आदमी के थे और सबसे ज्यादा डेविड वाहन इसी आदमी के रहते थे और साथ ही साथ आरओसी द्वारा दिए गये विवरण में कम्पनी पर 8 करोड़ तीस लाख का कर्जा हो रखा है। अध्यक्ष सत्यानन्द भट्ट द्वारा जीएमटी के भवन में सभी प्रस्तावों पर विचार करने के बाद यह प्रस्ताव पास किया गया । बैठक में धिरेश चंद्र चौधरी, सुरेश कुमार, राकेश भट्ट, कमल, मनोहर सिंह नेगी, मदन सिंह रावत, प्रदीप सिंह, सुखदेव सिंह, दलबीर सिंह, बलराज सिंह सहित कई वाहन स्वामी मौजूद रहे ।