श्री गोपीनाथ जी गौशाला में गाय को गुलदार ने बनाया निवाला, सचिव अश्वनी शर्मा ने वन विभाग से की यह मांग ………….
हरिद्वार : क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। श्री गोपीनाथ जी गौशाला में एक गाय को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। इस घटना के बाद श्री गोपीनाथ जी गौशाला के कर्मचारियों में दहशत का माहौल हैं। उन्होंने वन विभाग से पिंजड़ा लगाने की मांग की है।
सचिव श्री गोपीनाथ जी गौशाला समिति एवं उपाध्यक्ष जिला पशु क्रूरता निवारण समिति जनपद हरिद्वार अश्वनी शर्मा ने वन क्षेत्राधिकारी खानपुर रेंज हरिद्वार वन प्रभाग को पत्र लिखकर कहा कि हमारी श्री गोपीनाथ जी गौशाला समिति (उत्तराखण्ड पुश कल्याण बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त) ग्राम कालूबॉस ग्रन्ट पोस्ट मानुबॉस, जिला हरिद्वार के परिसर वन्य जीव गुलदार द्वारा 31 जुलाई 2024 सुबह 04 बजे के लगभग में एक गौवंश पर हमला किया गया। जिसके कारण गौवंश की मृत्यु हो गई । गौशाला परिसर में लगभग 200 निराश्रित गौवंश व 08 कर्मचारी रहते है गुलदार के हमले के कारण कर्मचारियों में भय का मौहाल बना है । वन्य जीव गुलदार से जानमाल की सुरक्षा के लिये गौशाला परिसर में गुलदार को पकड़ने के लिये पिजांरा लगाना अति आवश्यक है । जिससे की घटना की पुनवृत्ति न हो सके। गुलदार को पकडकर किसी अन्य स्थान पर छोडने की कृपा करें जिससे की कोई भी मानवीय क्षति न हो पाये।
सचिव श्री गोपीनाथ जी गौशाला समिति एवं उपाध्यक्ष जिला पशु क्रूरता निवारण समिति जनपद हरिद्वार अश्वनी शर्मा ने कहा कि वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाना चाहिए और साथ ही वन विभाग के गस्ती दल को भी सक्रिय किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि वन विभाग की QRT टीम को सक्रिय किया जाये और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सोलर फेंसिंग लगाया जाएँ ।