उर्गम में गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति-पर्यटन विकास के दो दिवसीय मेले का हुआ समापन
- जनदेश कल्पक्षेत्र स्वयं सेवी संस्था द्वारा आयोजित मेले एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी मुख्य अतिथि तथा बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार बतौर बिशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
उर्गम/जोशीमठ : उर्गम गांव में आयोजित 27 वां गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास के दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी एवं रजनी भंडारी मुख्य अतिथि रहे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए अतिथियों ने अपने संबोधनों में कहा कि पर्यावरण मेले से पर्यावरण रक्षा हेतु जागरूकता आती है वहीं हमारी संस्कृति- तथा परंपरा के भी प्रतीक है तथा गौरा देवी वृक्षारोपण कार्यक्रम मे सम्मलित होकर वृक्षारोपण भी किया।
जनदेश कल्पक्षेत्र संस्था के सहयोग से हर वर्ष दो दिवसीय विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण मेले आयोजित करती है इस बार पांच जून से मेले का आयोजन किया गया । जिसमे कि समस्त उर्गम घाटी की महिला मंगल दल,वृक्ष बचाओ पेड लगाओ से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये आज मेले का समापन हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेन्द्र भण्डारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी, विशिष्ट अतिथि बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व प्रमुख सुचिता चौहान, जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया उपवन संरक्षक भरत सिंह मार्तोलिया बीडीओ जोशीमठ व अन्य क्षेत्रीय सम्मानित प्रधान गण महिला मंगल दल अध्यक्ष गण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मेला संचालक जनदेश कल्पक्षेत्र संस्था को बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी कहा कि संस्था इसी प्रकार हर वर्ष पर्यावरण मेला आयोजित करें जिससे समाज में जागरूकता आये। कार्यक्रम को भव्य बनाने तथा यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया।