Saturday, November 23rd 2024

पुलिस ने 19 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त को 24 घन्टे के अन्दर पीलीभीत से धर दबोचा

पुलिस ने 19 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाले शातिर अभियुक्त को 24 घन्टे के अन्दर पीलीभीत से धर दबोचा
 
कोटद्वार । विगत 21 मई को विजय कुमार बत्रा, निवासी- पटेल मार्ग, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्वंय को होटल प्लानर का प्रतिनिधि बताकर वर्क फ्रॉम होम में होटलों की रैटिंग का रिव्यू कराने के नाम पर वादी से 19 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधडी कर दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल धारा-420 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लिया जा रहा है इसी क्रम में उक्त घटना का भी सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए व पतारसी सुरागरसी करते हुए और सर्विलांस की मदद से अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त अनस अंसारी, उम्र-28 वर्ष, पुत्र स्व0 अफजल अंसारी, निवासी-भरे खाँ मोहल्ला, पुरानी हवेली, थाना-कोतवाली नगर, जनपद पीलीभीत, उ0प्र0 को 4 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड, 3 मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड के साथ छतरी चौराहा पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।