Sunday, November 24th 2024

हरिद्वार : रानीपुर कोतवाली में महिला दरोगा ने की अधिवक्ता से अभद्रता

हरिद्वार : रानीपुर कोतवाली में महिला दरोगा ने की अधिवक्ता से अभद्रता

हरिद्वार। आम जनता से पुलिस के उलझने और बदसलूकी करने के मामले कम होते नजर नही आ रहे हैं। पौड़ी और हल्द्वानी में हुए थप्पड़ कांड के बाद अब जनपद हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में तैनात महिला अपर उपनिरीक्षक की ओर से अधिवक्ता एवं पुलिस वोलेंटियर के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला अधिवक्ता एवं पुलिस वोलेंटियर ने एसएसपी हरिद्वार से अभद्र व्यवहार करने वाली महिला दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

आपको बताते चले कि जनपद हरिद्वार पुलिस राज्य की एक मात्र ऐसी पुलिस है जिसका सामना आए दिन देश भर के अलग अलग राज्य के अलग अलग तरह के लोगों से होता है, धर्मनगरी हरिद्वार में कठिन परिस्थितियों में अकसर पुलिस द्वारा बनाए गए पुलिस वोलेंटियर उन्हें हर संभव सहयोग करते है जिससे उनके कार्य ट्रेफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखने के आसानी हो और देवभूमि उत्तराखंड पुलिस की छवि हमेशा सकारात्मक बनी रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वारको लिखे पत्र में ज्वालापुर निवासी अधिवक्ता रीमा शाहीम ने बताया कि बीती 19 मई को अपने छोटे भाई के साथ वाहन संबंधी जानकारी के लिए रानीपुर कोतवाली गई थी, कोतवाली में तैनात अपर उपनिरीक्षक रीना कुंवर से जब थाने में  बाइक की जानकारी ली तो वह बिना बात के ही उनसे उलझने लगी और भड़कते हुए बोली GET LOST। इसके बाद अभद्र व्यवहार करते हुए बोली तुम निकलो थाने से बाहर, गेट आउट। जिससे मेरे मान सम्मान पर ठेस पहुँची है। उन्होंने पत्र में कहा कि वह हरिद्वार बार संघ की अधिवक्ता हूं। यदि महिला उपनिरीक्षक ऐसे ही महिलाओं से बदसलूकी करेंगी, तो महिलाएं एक बार फिर से पहले की तरह पुलिस कोतवाली में आने घबराहट महसूस करेंगी। जिससे मित्र पुलिस की छवि फिर से धूमिल होने लगेगी। उन्होंने एसएसपी हरिद्वार से उक्त मामले की जांच कर दोषी महिला अपर उपनिरीक्षक रीना कुँवर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

एसएसपी हरिद्वार को लिखे गए शिकायती पत्र के एडवोकेट रीमा द्वारा ये पूरा घटनाक्रम बताते हुए आरोपी महिला दरोगा रीना कुंवर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है साथ ही मीडिया को बताया की ऐसे पुलिस कर्मियों के कारण आम जनता पुलिस के आगे अपनी बात रखने में डरेगी जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे। फिलहाल इस घटना से पुलिस के सहयोगियों में, आम जनता मे और अधिवक्ताओं में हरिद्वार जनपद की थाना रानीपुर पुलिस को लेकर आक्रोश है।