Saturday, November 23rd 2024

उत्तरकाशी की बेटी रितिका ने बढ़ाया गौरव, सेना में बनी लेफ्टिनेंट

उत्तरकाशी की बेटी रितिका ने बढ़ाया गौरव, सेना में बनी लेफ्टिनेंट

बड़कोट : बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। बेटियों के पंखों के सामने आसमान की ऊंचाई कम नजर आने लगी है और धरती को नापने के लिए उनके कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा कुछ कर दिखाया है उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के डांडा गांव निवासी रितिका शाह ने। रितिका ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो आज तक रंवाई घाटी में कोई हासिल नहीं कर पाया है। रितिका सेना नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने वाली क्षेत्र की पहली लड़की है। रितिका की पढ़ाई प्रारंभिक शिक्षा बड़कोट से हुई।

इसके बाद रितिका ने देहरादून से पढ़ाई की और देहरादून राजकीय मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग में डिग्री हासिल करने के बाद सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने के लिए तैयारी की और कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की। रितिका के पिता दिनेश शाह शिक्षक हैं। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून में रहता है। रितिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है। वहीं, उनके पिता का कहना है कि रितिका ने यह सफलता कड़ी मेहनत से हासिल की है।