Wednesday, November 27th 2024

मार्शल आर्ट्स एवं आत्मरक्षा शिविर समारोह का हुआ समापन

मार्शल आर्ट्स एवं आत्मरक्षा शिविर समारोह का हुआ समापन
 
लैंसडाउन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में शनिवार को जीआरआरसी के तत्वाधान में आयोजित मार्शल आर्ट्स एवं आत्मरक्षा शिविर का समापन मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल एके शर्मा, ट्रेनिंग ऑफिसर ने किया । इस शिविर में कक्षा एक से सातवीं तक विद्यार्थियों ने रोलिंग, सामान्य पंच, किकिंग, जूड़ो थ्रो, सैल्फ डिफैंस, पिरामिड, मवाशी गेरी, ओ गोशी आदि तकनीक का प्रशिक्षण लिया। इस अवसर पर डॉ निशी शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल पूनम यादव, मीनाक्षी एवं सभी प्रतिभागियों के अभिभावक मौजूद थे।
मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और अपने संबोधन में कहा कि आत्मरक्षा के साथ-साथ समाज में दूसरों को भी सुरक्षा का भाव महसूस कराने के लिए आत्म सुरक्षा के गुणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जो आपके अंदर एक नैतिक विचारधारा को जन्म देता है तथा सामाजिक रूप से आपको एक सुदृढ़ जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायता प्रदान करता है तथा साथ ही साथ उनके वातावरण को अनुकूल बनाने में भी सहायक सिद्ध होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों एवं प्रशिक्षक कृष्ण कुमार सना को इस प्रकार का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने, उनको मानसिक, बौद्धिक, कौशल एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में मुख्य भूमिका निभाता है ।अभिभावकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की ।