जीआईसी नंदानगर में तैनात शिक्षक जगदीश सती हुए सेवानिवृत्त, ग्रामीणों ने गांव में किया स्वागत
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज नंदानगर में बतौर शिक्षक कार्यरत रहे जगदीश प्रसाद सती शुक्रवार को 36वर्षों के लंबे कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गये है। उन्हें विद्यालय परिवार ने विदाई तो अपने गांव कुंदनपुर पहुंचने पर उनके परिजनों और महिला मंगल दल ने उनका स्वागत किया। लंबे सेवा काल के बाद सेवानिवृत्त हुए जगदीश सती को विदा देते हुए विद्यालय परिवार ने उनके लंबे सेवा काल को एक बेहतर काल खंड बताया। उनकी ओर से अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय से विदाई के बाद जगदीश सती और उनकी धर्मपत्नि योगेश्वरी सती के अपने गांव कुंदनपुर पहुंचे पर उनका ग्रामीणों, परिजनों और महिला मंगल दल ने फूलमालाओं से स्वागत किया। गौरतलब है कि शिक्षक जगदीश सती एनसीसी के अध्यापक भी रह चुके है। इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष अंजना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रुचि सती, उप प्रधान पिंकी देवी, वार्ड सदस्य मीना देवी, रोशनी देवी, अनीता देवी, सरला देवी, दीपा देवी, गुड्डी देवी, वैष्णवी देवी आदि मौजूद थे।