Tuesday, November 26th 2024

कोटद्वार पुलिस ने परिजनों से बिछड़े चार नाबालिग बच्चों को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

कोटद्वार पुलिस ने परिजनों से बिछड़े चार नाबालिग बच्चों को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
 
कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार की  कलालघाटी पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत चल रहे कण्वाश्रम महोत्सव मेला में चार नाबालिग बच्चे मेले में अपने परिजनों से बिछड़ गये। पुलिस ने मेले में स्थापित खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त पुलिस टीम ने अपनेपन का एहसास दिलाकर बच्चों को चुप कराया । पुलिस टीम ने मेले में उनके परिजनों को ढूंढा और लगातार अनाउंसमेंट करने के पश्चात काफी अथक प्रयासों से उक्त नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद दिया ।
इसके अलावा पुलिस टीम ने मेले में जनजागरुकता अभियान चलाकर मेले में आये लोगों को उत्तराखण्ड पुलिस के गौरा शक्ति मोड्यूल, साइबर अवयरनेस, ड्रग अवयरनेस, महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देकर गुड टच बेड टच, सोशल मीडिया के फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर तथा व्हाट्सएप आदि से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव साइबर हेल्पलाइन-1930, डायल-112, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों आदि के सम्बन्ध में स्टॉल लगाकर आमजन को जागरुक किया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव, कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी दीपक सिंह पंवार, मुख्य आरक्षी जीतपाल, आरक्षी हाकम, महिला आरक्षी कोमल, महिला होमगार्ड कंचन का बच्चों को ढूंढने में प्रयास सराहनीय रहा।