Sunday, November 24th 2024

मूल निवास भू कानून को मिल रहा विभिन्न संगठनों का समर्थन

मूल निवास भू कानून को मिल रहा विभिन्न संगठनों का समर्थन
 
कोटद्वार। मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के लोग मंगलवार को विभिन्न श्रमिक यूनियन एवं सामाजिक संगठनों से मिले। गढ़वाल मोटर्स ओनर यूनियन लिमिटेड के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल के कार्यालय में जाकर मुलाकात की और 18 तारीख की रैली के लिए समर्थन की मांग की, जीत सिंह पटवाल ने जीएमयू की तरफ से सभी श्रमिक कामगारों का समर्थन देने की बात की। गढ़वाल जीप टैक्सी यूनियन के कार्यालय में जाकर भी समिति के लोगों से मुलाकात की और मूल निवास भू कानून पर चर्चा की 18 तारीख के रैली के लिए समर्थन मांगा जिसे उन्होंने स्वीकार किया। जीप, ऑटो, ई रिक्शा, ट्रक यूनियन आदि से भी मिले, सभी ने 18 तारीख की रैली का पूरा समर्थन किया और कहा कि मूल निवास भू कानून हमारे लिए जरूरी है। इस अवसर पर नगर निगम के निवर्तमान पार्षद एवं राज्य आंदोलनकारी प्रवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सैनिक समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, पूर्व सैनिक अनसूया प्रसाद सेमवाल, रमेश भंडारी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, क्रांति कुकरेती पूर्व छात्र संघ नेता, राजेंद्र सिंह नेगी नगर निगम विकास समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे ।