राज्य सरकार विभिन्न खेलों को बढावा देने के लिये संकल्पित – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सांय मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में इंटरनेशनल फुटबाल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करंने वाले 24 खिलाड़ियों को और खेलो मास्टर्स नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता 2023 मे काँस्य पदक जीतने पर 75 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड के 40 प्लस खेलो मास्टर्स इंडिया टीम देहरादून फुटबाल एकेडमी के नेपाल के पोखरा मे आयोजित होने वाले इंटरनेशनल वेटर्नल फुटबाल चौंपियनशिप मे प्रतिभाग करने वाले 24 ऑफिसियल और खिलाडी टीम का फ्लेग ऑफ़ किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फुटबाल राज्य का प्रमुख खेल है। हमारे खिलाडी अपनी प्रतिभा के बल पर विभिन्न खेलों में राज्य का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न खेलों को बढावा देने के लिये संकल्पित है। इस अवसर पर खिलाडियों के साथ हेड कोच डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत, सुनील शर्मा, शरद अग्रवाल, आर्मी कैप्टन धीरज थापा, विमल सिंह रावत, प्रेम सिंह बिष्ट, कोच सत्य प्रकाश जोशी आदि उपस्थित थे।