Wednesday, November 27th 2024

एसपी अजय गणपति ने ग्राम सिंगदा के युवाओं को नशे के विरूद्ध किया जागरूक, दी यह जानकारी ……

एसपी अजय गणपति ने ग्राम सिंगदा के युवाओं को नशे के विरूद्ध किया जागरूक, दी यह जानकारी ……
 
चंपावत : पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा नशे के विरूद्ध युवाओं को किया जागरूक। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखंड बनाएं जाने हेतु  निर्देशित किया गया है उक्त के क्रम मे आज 17 जनवरी 2024 को जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिंगदा के युवाओं को पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा नशीले पदार्थो का सेवन न करने व नशे से होने वाली हानियों के बारे मे बताकर जागरूक किया गया। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा  युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलकूद में रुचि रखने/ प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। नशा करने वाले लोगों के बारे मे पुलिस को ट्रोल फ्री नंबर 112 व पुलिस कंट्रोल रूम चम्पावत के नंबर।  9411112984 पर सूचित करने हेतु कहा गया।