Saturday, November 23rd 2024

रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ नयारघाटी पंचायत महोत्सव

रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ नयारघाटी पंचायत महोत्सव
 
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली में एक बार फिर से पंचायत महोत्सव का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हो गया । जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई । मंगलवार को महोत्सव का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत, अक्षत कलश यात्रा के संघ अध्यक्ष विहिप पौड़ी जिलाध्यक्ष राकेश गौड़ ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोहा। पूर्व प्रधान व महोत्सव समिति अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद डंगवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान अक्षत कलश यात्रा का भी भव्य स्वागत किया गया। सतपुली रामलीला मैदान में आयोजित नवम नयार घाटी पंचायत महोत्सव 26 से 31  दिसम्बर तक चलेगा ।
जहाँ पहले दिन  26 और 27 को स्थानीय स्कूली  छात्र छात्राओं द्वारा  संस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी तो वहीं 28 को अमित सागर एवं उनकी  टीम तथा 29 को  इन्द्र आर्य व रेनु बाला अपनी प्रस्तुति देंगे । जबकि 30 को वैदिक जागरण सम्राट मंगलेश डंगवाल  एवं लोक गायक गजेंद्र  राणा महोत्सव में शिरकत कर लोगों को मन्त्र मुग्ध करेंगे तो 31 को सतपुली क्षेत्र के स्थानीय लोक गायक जीतू मिंया और  हेमंत बिष्ट की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। इस महोत्सव के पहले दिन मोर्डन पब्लिक, ग्रीन लैंड, इंटर कॉलेज सहित अनेक स्कूलों के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । जिसमे मॉर्डन पब्लिक स्कूल पहले, हँसराय चिल्ड्रन एकेडमी दूसरे व राप्रावि सतपुली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में लोकेश वर्मा, कल्पना रतूड़ी और कलावती देवी ने निभाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत ने की जबकि संचालन नरेश सुन्द्रियाल और अचलानंद डोबरियाल ने संयुक्त रूप से किया । महोत्सव का सैकड़ों लोगों ने लुफ्त उठाया । वहीं नन्हे बच्चे झूलो और चरखी का आनंद लेते हुए दिखाई दिए । महोत्सव के आयोजक जगदम्बा डंगवाल, कुसुम खंतवाल, इंदु जुयाल, चंद्रकला आर्य, पुष्पेन्द्र राणा, लोकेश वर्मा, सुचि राणा, रोहन नेगी, चन्द्रकला आर्य, मीना लिंगवाल आदि मौजूद रहे ।