Tuesday, November 26th 2024

चमोली : जब पुलिस हुई चौकन्नी, तो तस्करों ने की हवाई मार्ग से अवैध स्मैक की तस्करी शुरू, एक को किया गिरफ्तार

चमोली : जब पुलिस हुई चौकन्नी, तो तस्करों ने की हवाई मार्ग से अवैध स्मैक की तस्करी शुरू, एक को किया गिरफ्तार

 

गोपेश्वर (चमोली)। जैसे-जैसे पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाकर धर पकड़ करनी शुरू की तो तस्कर भी शातिर हो चले। उन्होंने जमीनी मार्ग को छोड़ अब हवाई मार्ग से अवैध तस्करी के माल को पहुंचने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। हालांकि पुलिस ने उनके इस मंसूबों पर पानी फेर दिया है। और ऐसे ही एक शातिर को कर्णप्रयाग पुलिस ने गोचर हवाई पट्टी के पास से रविवार को गिरफ्तार किया है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया है।

वर्चुअल थाना पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव की ओर से अवैध नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाये जा रहे है। और सभी थाना, चौकी प्रभारियों को इस पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गये है। रविवार को जब चौकी गोचर पुलिस की ओर से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो उन्हें गोचर के वार्ड नम्बर सात निवासी 31 वर्षीय आलोक थपलियाल के पास से 07.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिसे अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने बताया गया कि वह देहरादून से हेलीकॉप्टर से गौचर में स्मैक लाता है, जिसे वह गोचर में रेलवे कंपनी में युवाओं को ऊंचे दामों में बेचता है। आरोपित के खिलाफ कर्णप्रयाग कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में गोचर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसांई, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह उकाडा के सुरक्षा कर्मी जगमोहन रावत आदि शामिल थे।