Tuesday, November 26th 2024

गढ़वालियों के साथ मोदी राज में हो रहा है धोखा – उविपा

गढ़वालियों के साथ मोदी राज में हो रहा है धोखा – उविपा
 
कोटद्वार : उत्तराखण्ड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि मोदी राज में गढ़वालियों के साथ धोखा हो रहा है । मुजीब नैथानी ने कहा कि पूरे देश में सेतु बंध योजना के तहत नेशनल पार्क में पड़ने वाले रास्तों में पुलों का निर्माण किया जा रहा है ,मगर रामनगर से हरिद्वार तक कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाले रास्ते को सेतु बंध योजना के तहत नहीं बनाया जा रहा है,  जिससे कि कुमाऊं के लोगों को देहरादून आने के लिए यूपी से होकर आना पड़ रहा है और ट्रांसपोर्टरों को इसके लिए अलग से कीमत चुकानी पड़ रही है । उन्होंने कहा कि गढ़वालियों को मोदी सरकार को आंख बंद कर समर्थन देने की कीमत चुकानी पड़ रही है। मध्य प्रदेश में हाल ही में आधा दर्जन परियोजनाओं को सेतु बंध योजना के तहत स्वीकृत किया गया है, मगर उत्तराखण्ड इस मामले में दोनों हाथों से खाली है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 23 सालों में लगातार जनता की मांग के बावजूद अभी तक सेतुबंध योजना के तहत रामनगर से  कालागढ़, कोटद्वार , लालढांग होते हुए हरिद्वार जाने वाले रास्ते का ब्लूप्रिंट तक तैयार नहीं किया गया  है। और नजीबाबाद से कोटद्वार को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में इतने गड्ढे हो चुके हैं कि यह पता नहीं चल पा रहा की सड़क कहां है और गड्ढे कहां ? उन्होंने कहा कि मोदी राज में  बातें हवा हवाई  हो रही हैं। मोदी सरकार ने जनता की लगातार मांग के बावजूद आज तक गढ़वाली और कुमाऊनी भाषा को भाषा का के रूप में मान्यता नहीं दी गई है , और ना ही प्रदेश में गढ़वाली कुमाऊनी भाषा संस्थान की स्थापना की गई है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।