पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एनएमओपीएस हुआ मुखर
कोटद्वार । स्थानीय राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज कोटद्वार में पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिला कार्यकारिणी की बैठक सुजीत रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रगतिशील संयुक्त कर्मचारी कल्याण संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने विविध विभागों में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों के सुरक्षित भविष्य के मध्यनजर संगठित होकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संकल्पित होने और न्यूनतम स्तर से उच्च स्तर तक मुहिम चलाने का आह्वान किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में विविध राज्यों में चल रहे इस विषयक आन्दोलन के क्रम सरकारी अमला को पेंशन बहाल कराने के निर्णय पर विचार व कार्रवाई पर सांगठनिक संयोजन एकरूपता का आभार अभिव्यक्त कर उत्तराखंड सरकार को भी निर्णय लेने की अपेक्षा जताई ।
एनएमओपीएस अध्यक्ष सुजीत रावत ने कहा कि आगामी दिसंबर व जनवरी माह में अधिवेशन के सम्बन्ध में चर्चा के बावत बैठक आयोजित की जायेगी, उत्तराखंड सरकार से पंजाब तथा अन्य राज्यों की तर्ज पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ठोस कार्रवाई की अपील की गई। बैठक का संचालन करते हुए जनपदीय सचिव अनूप जदली ने आगामी कार्यक्रम की घोषणा व अन्य कार्रवाई पर विचार व्यक्त किए। बैठक में मंजुल द्विवेदी, सुबोध ध्यानी, राकेश कुमार, विक्रम सिंह, राजू रावत, अनुराग बिष्ट, बृजमोहन आदि मौजूद रहे ।