Wednesday, January 22nd 2025

चकराता : देर रात हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने तीनों घायलों को किया रेस्क्यू

चकराता : देर रात हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने तीनों घायलों को किया रेस्क्यू
देहरादून : देर रात यहाँ हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने तीन घायलों को किया रेस्क्यू। मध्य रात्रि थाना चकराता  द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त  हो गया है। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम आरक्षी महेंद्र चौहान के नेतृत्व में तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि वाहन संख्या UK16CA2267 सड़क पर ही पलट गया था। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिनको सामान्य चोटें आई थी। SDRF टीम द्वारा सभी घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया गया।

घायलों का नाम व पता

  1. सर्वेश खन्ना पुत्र रहीमानन्द ,(आयु 22 वर्ष) ,निवासी ग्राम- मघोल , त्यूणी , देहरादून
  2. मुशु पुत्र स्व. धर्मीया ( आयु 63 वर्ष) निवासी ग्राम- मघोल , त्यूणी , देहरादून
  3. सोनिया पुत्री संदीप (आयु 6 वर्ष) निवासी त्यूणी, देहरादून

Click to view slideshow.