विज्ञान महोत्सव में जीआईसी डुंडा के छात्र आशुतोष सजवाण ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान गणित पर्यावरण महोत्सव 2022 प्रतियोगिता का आयोजन खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी में हुआ। जिसका आयोजन 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चला। जिसमें स्वर्गीय लखीराम सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा के कक्षा 6 के छात्र आशुतोष सजवाण ने आओ गणित सीखें मॉडल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र आशुतोष सजवाण इस सफलता का श्रेय अपनी मार्गदर्शक शिक्षिका गीतांजलि जोशी को देता है। और साथ ही इस सफलता के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का भी आभार/ धन्यवाद व्यक्त करता है। विद्यालय के सभी शिक्षक /शिक्षिकाएं छात्र की इस सफलता के लिए शुभकामनाएं ।